Site icon The Viral Patrika

एमसीएमसी एवं कंट्रोल रूम के माध्‍यम से निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित गतिविधियों पर रखी जायेगी नजर (गुना समाचार)

निर्वाचन प्रक्रिया का कम्‍युनिकेशन टीम द्वारा किया जायेगा रिर्पोटिंग एवं मॉनिटरिंग का कार्य

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दिनांक 06 मई 2024 को प्रात: मतदान दलों की रवानगी होगी और 07 मई 2024 को मतदान होगा।  

ई-गवर्नेंस प्रबंधक गौतम श्रीवास्‍तव ने बताया कि कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला मुख्‍यालय पर विधानसभावार कम्‍युनिकेशन टीम नियुक्‍त की गई है। जो मतदान दलों की रवानगी तथा मतदान दिवस पर प्रत्‍येक 2 घंटे में मतदान की प्रतिशत की जानकारी तथा ईव्‍हीएम से संबंधित समस्‍याओं का निराकरण आदि की रिर्पोटिंग का कार्य करेंगी। इसी प्रकार कंट्रोल रूम के माध्‍यम से सेक्‍टर अधिकारी के वाहन एवं मतदान दलों के लिए उपयोग आने वाले वाहन एवं बसों में लगभग 400 जीपीएस लगाये जा रहे हैं, जिनकी मॉनिटरिंग का कार्य कंट्रोल रूम से की जायेगी। कंट्रोल रूम में एसएसटी के 42 नाकों एवं एफएसटी दलों की निगरानी वेबकास्टिंग के माध्‍यम से की जायेगी। इसी प्रकार कंट्रोल रूम से शिकायतों की मॉनिटरिंग-एनजीआरएस, सी-विजिल एवं 1950 में नियुक्‍त 56 सदस्‍यीय कम्‍युनिकेशन टीम के माध्‍यम से प्राप्‍त शिकायतों एवं आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन के मामले में प्राप्‍त शिकायतों के त्‍वरित निराकरण, पोलिंग पार्टी रवानगी, सेक्‍टर अधिकारी का भ्रमण की जानकारी एवं बीएलओ से संबंधित एकत्रित करने की कार्यवाही की जायेगी। मतदान दिवस को 837 मतदान केन्‍द्रों की निगरानी का कार्य वेबकास्टिंग के माध्‍यम से किया जायेगा।  

इस तरह जिले में एमसीएमसी मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के माध्‍यम से पेड न्‍यूज एवं फैक न्‍यूज पर नजर रखने का कार्य किया जा रहा है। निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखी जायेगी। मतदान के एक दिन पूर्व एवं मतदान के दिवस एमसीएमसी कमेटी के बिना सर्टिफिकेशन के कोई भी विज्ञापन अभ्‍यर्थी द्वारा जारी नही किया जावेगा। एमसीएमसी मीडिया सेल में स्थित टीव्‍ही निगरानी टीम, सोशल मीडिया एवं इलेक्‍ट्रॉनिक टीम द्वारा 24 घंटे खबरों पर नजर रखने का कार्य किया जा रहा है।

Exit mobile version