Site icon The Viral Patrika

आयोग के दिशा – निर्देशों के तहत पारदर्शिता के साथ होगी मतगणना – जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित (राजगढ़़ समाचार)

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून 2024 मंगलवार को राजगढ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा नरसिंहगढ, ब्‍यावरा, राजगढ्, खिलचीपुर एवं सारंगपुर क्षेत्र के मतों की मतगणना सम्‍पन्‍न की जाएगी। राजगढ जिला मुख्‍यालय स्थित स्‍टेडियम में मतगणना की जाएगी। प्रात: 08:00 बजे से मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। तत्‍संबंध में आज आयोजित बैठक में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित ने राजनैतिक दलों के अभ्‍यर्थी एवं अभ्‍यर्थियों के प्रतिनिधियों को मतगणना के संबंध में जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मण्‍डराह भी उपस्थित रहे।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना की जायेगी। मतगणना की कार्रवाई भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में होगी। साथ ही हर शंका का समाधान आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत किया जाएगा। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित ने स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक में कही। उन्होंने प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों को मतगणना की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाई और आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी। साथ ही स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों की शंकाओं का समाधान भी किया।

प्रात: 06:00 बजे खुलेंगे स्ट्रांग रूम

        बैठक में जानकारी दी गई कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के राजगढ़ संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से होगी। मतगणना दिवस को स्ट्रांग रूम प्रात: 6:00 बजे खोले जायेंगे। राजगढ़ जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्रों सहित राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में शामिल गुना जिले के राघोगढ़ व चाचौड़ा व आगर-मालवा ज़िले की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के डाक मत पत्रों की गिनती भी राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में होगी।

Exit mobile version