Site icon The Viral Patrika

अब फेब इंडिया में भी मिलेंगी मंडला की टसर व मलवरी सिल्क साड़ियाँ – मण्‍डला

               मंडला जिले में बनने वाली रेशम के टसर तथा मलवरी सिल्क की साड़ियाँ जल्द ही फेब इंडिया के ऑनलाईन मार्केट पर भी उपलब्ध रहेंगी। इस संबंध में आज कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें फेब इंडिया के प्रतिनिधि राजेश कुमार देवांगन, जिला रेशम अधिकारी चित्रसेन द्विवेदी, कार्यक्रम अधिकारी ग्रामीण आजीविका परियोजना बीडी भैसारे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

               बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में गोंडी पेंटिंग से बनने वाली टसर तथा मलवरी सिल्क की साड़ियों ने देश में अपनी पहचान बनाई है। फेब इंडिया जैसे मंच में आने से साड़ियों की मांग बढ़ेगी जिससे जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कंपनी की मांग के अनुरूप महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। बैठक में फेब कंपनी के प्रतिनिधि को साड़ियों के सेम्पल उपलब्ध कराने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

Exit mobile version