Site icon The Viral Patrika

अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी आयोजित (दतिया समाचार)

नशा व्यक्ति के साथ उसके परिवार को बपतन की और ले जाता है – श्री भार्गव

नशा व्यक्ति को नष्ट कर ही देता है साथ-साथ परिवार परिजन और फिर देश के लिए भी नुकसानदायक है क्योंकि नशा करने वाला व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से दुर्बल हो जाता है और उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है और वह किसी भी कार्य योग नहीं रहता जबकि परिवार उसके इन कर्म से प्रभावित होकर पतन की ओर चला जाता है। इसलिए हमें नशा से हमेशा दूर रहना चाहिए उक्त विचार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने समर्पणनशा मुक्ति केंद्र के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हमें नशा छोड़कर एक जागरूक नागरिक बनना होगा और वह समाज के लिए परिवार के लिए और देश के लिए महत्व होता है कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के द्वारा व समर्पण नशा मुक्ति केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया। विचार गोष्ठी जिसमें समर्पण केंद्र में स्वास्थ लाभ ले रहे हितग्राहियों ने भी अपने जीवन के कटु सत्य विचार प्रस्तुत किऐ वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव ने अपने उद्बोधन से मार्गदर्शन किया और नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया के लिए काम करने हेतु लोगों को जागृत किया सभी लोगों को तंबाकू एवं धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई। अंत में समस्त लोगों को फल वितरित किए कार्यक्रम में प्रमुख कलाकार कलापथक दल सामाजिक न्याय विभाग और समग्र संयोजक कपिल नरेंद्र दुबे ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। श्री विनोद मिश्र ने बताया कि आगामी 15 जून से 30 जून तक नशा मुक्ति अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम सामाजिक न्याय विभाग द्वारा चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां जागरूकता के लिए की जाएगी। संजय भार्गव समर्पण नशा प्रमुख ने स्वागत किया और लोकसभा निर्वाचन में गतिविधियों की बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला पंचायत के सीईओ कमलेश भार्गव का सॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया

Exit mobile version